Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है ?

                                 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है ? Ø 17 सितंबर , 2023 को ‘ विश्वकर्मा दिवस ’ के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ विश्वकर्मा योजना ’ की घोषणा की । विश्वकर्मा योजना क्या है ? Ø विश्वकर्मा योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत ऐसे लोगों को सशक्त किया जाएगा जो परंपरागत कारीगरी में निपुण हैं । Ø इस योजना के अंतर्गत सरकार कुल 13 ,000 करोड़ रुपये की रकम खर्च करेगी । Ø इस योजना के लाभुक को बैंकों से बिना कोई गारंटी लिए रु 3 लाख का लोन दिया जाएगा , और इसमें व्याज दर भी बहुत कम रखा जाएगा। Ø पहला लोन चुकाने के बाद लाभुक को 2 लाख रुपये का अतिरिक्त लोन दिया जाएगा। इस योजना का लाभ किसे मिलेगा ? Ø इस योजना का लाभ 18 अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले परंपरागत कारीगरों को दिया जाएगा जैसे – बढ़इ , लोहार , सोनार , कुम्हार , मूर्तिकार , मोची , राजमिस्त्री , नाई , धोबी , दर्जी , माला बनाने वाले , फिशिंग नेट बनाने वाले , नाव बनाने वाले , आदि । Ø इन कारीगरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान प्रति माह 500 रुपये दिया ज