Skip to main content

Posts

Showing posts from 2023

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है ?

                                 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है ? Ø 17 सितंबर , 2023 को ‘ विश्वकर्मा दिवस ’ के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ विश्वकर्मा योजना ’ की घोषणा की । विश्वकर्मा योजना क्या है ? Ø विश्वकर्मा योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत ऐसे लोगों को सशक्त किया जाएगा जो परंपरागत कारीगरी में निपुण हैं । Ø इस योजना के अंतर्गत सरकार कुल 13 ,000 करोड़ रुपये की रकम खर्च करेगी । Ø इस योजना के लाभुक को बैंकों से बिना कोई गारंटी लिए रु 3 लाख का लोन दिया जाएगा , और इसमें व्याज दर भी बहुत कम रखा जाएगा। Ø पहला लोन चुकाने के बाद लाभुक को 2 लाख रुपये का अतिरिक्त लोन दिया जाएगा। इस योजना का लाभ किसे मिलेगा ? Ø इस योजना का लाभ 18 अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले परंपरागत कारीगरों को दिया जाएगा जैसे – बढ़इ , लोहार , सोनार , कुम्हार , मूर्तिकार , मोची , राजमिस्त्री , नाई , धोबी , दर्जी , माला बनाने वाले , फिशिंग नेट बनाने वाले , नाव बनाने वाले , आदि । Ø इन कारीगरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान प्रति माह 500 रुपये दिया ज

Aristotle's Classification of Constitutions

 Aristotle involved empirical method (based on observation by five senses - sight, sound, smell, test and touch, and not speculation) of studying politics and combined it with the comparative method . He sent his disciples to different places of the world for making case histories of constitutions thereof. Accordingly, they prepared 158 cases histories . Aristotle himself observed them and concluded with the following forms of constitutions:-    Cycle of change of governments - Aristotle holds that no form of government is in the purest form and stable. They keep changing overtime for following reasons:- Monarchy is good in normal circumstances. But when the absolute power of a monarch grows enormously and goes beyond limits it takes up the form of tyranny because power and virtue cannot go together. But tyranny is soon overthrown by elected few, and aristocracy is set up.  In the absence of any effective curbs on their power, aristocracy degenerated into oligarchy . Soon, a large nu